अरगनी

अरगनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अरगनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • clothesline, a rope wire or bamboo used for hanging clothes on

अरगनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस, लकड़ी या सस्सी जो किसी घर में कपड़े आदि रखने के लिये बाँधी या लटकाई जाय, अलगनी

अरगनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अरगनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्र इत्यादि टांगने की रस्सी

अरगनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा टाँगने की लकड़ी या रस्सी

अरगनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा टाँगने के लिए बँधी हुई रस्सी या बाँस आदि

अरगनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्र लटकाने के लिए लकड़ी या रस्सी

अरगनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े टांगने हेतु लगाया गया बाँस

अरगनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह रस्सी, डोरी या बाँस आदि जिसे कमरे की दो खूटियों या छत की कड़ियों में बांध देते हैं, जिस पर कपड़े आदि सामान लटका देते हैं

अरगनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'असगेनी'

अरगनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा लटकएबाक डोरि वा डण्टा

Noun

  • hanger (rod/string).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा