अरथ

अरथ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अरथ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्थ, मतलब, तात्पर्य

अरथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अर्थ'

    उदाहरण
    . भनइ विद्यापति, कहओं बुभाए अरथ असंभव के पतिआए ।

अरथ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शब्द का अभिप्राय , मनुष्य के हृदय का आशय जो शब्द से प्रगट हो , शब्द की शक्ति
  • अभिप्राय , प्रयोजन , मतलब

    उदाहरण
    . याको अरथ नहीं कोउ जानत ।

  • काम , इष्ट
  • हेतु , निमित्त
  • इन्द्रियों के विषय
  • चतुर्वर्ग में से एक–धन, सम्पत्ति
  • अर्थशास्त्र के अनुसार मित्र, पशु, भूमि, धन, धान्य आदि की प्राप्ति और वृद्धि
  • कुंडली में लग्न १२२ से दूसरा घर , ९. कारण
  • १०. वस्तु , पदार्थ
  • ११. लाभ , प्राप्ति
  • १२. याचना प्रार्थना
  • १३. वास्तविक स्थिति
  • १४. तौर तरीका, ढंग
  • १५. रोक , रुकावट
  • १६. मूल्य
  • १७. परिणाम , नतीजा
  • १८. धर्म का एक पुत्र
  • १६. विष्णु
  • २०. पूर्व मीमांसा के अनुसार एक श्रेणी अपूर्व
  • २१. शक्ति
  • २२. दावा

विशेषण

  • बिना रथ के , रथ-रहित

अरथ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धन, संपत्ति; शब्द की शक्ति या अभिप्राय (मानी); कथ्य, भाव, व्याख्या; अभिप्राय, मंशा, इष्ट

अरथ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्थ, भावार्थ (सासूजी म्हार अरथ भण्डार)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा