arathii meaning in garhwali
अरथी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अर्थी, मृत शरीर; मृतक को शमशान घाट तक ले जाने के लिए बना बांस का शवासन
Noun, Feminine
- dead body, bier.
अरथी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- the one who is not riding on chariot means on foot
अरथी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- लकड़ी की बना हुई सीढ़ी के आकर का एक ढाँचा जिसपर मुर्दे को रखकर श्मशान ले जाते हैं, टिखटी, विमान
- जो रथ पर सवार न हो अर्थात पैदल
हिंदी ; विशेषण
- जो रथी न हो, पैदल
- जो रथ पर से युद्ध न करे
- जो रथ पर न हो या जिसके पास रथ न हो
अरथी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शव ले जाने की टिकठी
अरथी के कन्नौजी अर्थ
अर्थी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिकटी, बाँस की सीढ़ी जैसी चीज जिस पर मुर्दे को लिटाकर श्मशान ले जाते हैं
अरथी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- शव ढोने का उपकरण
अरथी के ब्रज अर्थ
अर्थी
स्त्रीलिंग
- टिखटी, मुर्दे को रखकर ले जाने वाला अंडौआ (अरण्डों) या बाँसों वाला एक प्रकार की सीढ़ी के आकार का ठाट या ढाँचा
पुल्लिंग
- जो रथी न हो, बिना रथ के , पैदल
विशेषण
- मतलबी
- धनी-मानी
- याचक , कार्यार्थी, गर्जी, प्रयोजनवाला
- इच्छा रखने वाला , चाह रखने वाला
- वादी
- सेवक
पुल्लिंग
- प्रार्थी , सेवक , याचक
विशेषण
- इच्छा रखने वाला , चाह रखने वाला, प्रयोजन वाला
अरथी के मगही अर्थ
संज्ञा
- सीढ़ीनुमा ढाँचा जिस पर मुर्दे को ढोते हैं, रंथी
अरथी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चचरी
Noun
- bier.
अरथी के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- अर्थी, धन की इच्छ करनेवाला, लालची, वह निसैनी, तरकटी या लालकी जिस पर रखकर मुरदे को श्मशान ले जाया जाता है
अरथी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा