archanaa meaning in braj
अर्चना के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पूजा, पूजन, नव प्रकार की भक्ति में से एक
- आदर, सत्कार
अर्चना के हिंदी अर्थ
अरचना
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन
- किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा, सम्मान, विनय आदि प्रकट करना, पूजना, इबादत करना
अर्चना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअर्चना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअर्चना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअर्चना के मैथिली अर्थ
- पूजा, आराधना
- worship. adoration.
अन्य भारतीय भाषाओं में अर्चना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पूजा-अरचा - ਪੂਜਾ-ਅਰਚਾ
गुजराती अर्थ :
अर्चना - અર્ચના
पूजा - પૂજા
उर्दू अर्थ :
परस्तिश - پرستش
इबादत - عبادت
कोंकणी अर्थ :
पुजा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा