arddhchandra meaning in english
अर्द्धचंद्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- crescent, half-moon
अर्द्धचंद्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अष्टमी का चंद्रमा जो आधा होता है, आधा चाँद
उदाहरण
. बालक छत पर बैठकर अर्धचन्द्र को निहार रहा था। -
मोर की पूँछ पर बना आँख की तरह का चिह्न जो देखने में आधे चंद्रमा के समान होता है, चंद्रिका
उदाहरण
. अर्द्धचंद्र से मोर के पंख की सुंदरता बढ़ जाती है। -
अनुनासिक ध्वनि का चिह्न, चंद्रबिंदु
उदाहरण
. आजकल लोग अर्द्धचंद्र के स्थान पर बिंदु का प्रयोग करने लगे हैं। -
एक प्रकार का बाण जिसके अग्रभाग पर अर्द्धचंद्राकार नोक होती है
उदाहरण
. अर्द्धचंद्र के लगते ही योद्धा ज़मीन पर गिर पड़ा। -
नाखू़न गड़ने या गड़ाने से पड़ने वाला दाग़, नखक्षत
उदाहरण
. माँ के गालों का अर्द्धचंद्र अभी भी स्पष्ट दिखता है। -
किसी को निकाल बाहर करने के लिए गले में हाथ लगाने की मुद्रा, गरदनिया
उदाहरण
. चालक ने उस शराबी यात्री को चालक ने उस शराबी यात्री को अर्द्धचंद्र देकर बाहर निकाला। - एक प्रकार का त्रिपुंड
- दूज का चाँद, हिलाल
अर्द्धचंद्र के ब्रज अर्थ
अरधचन्द्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- आधा चंद्रमा, अष्टमी का चंद्रमा
- मोर पंख पर बनी हुई आँख, चंद्रिका
- चंद्रबिंदु
- एक प्रकार का त्रिपुंड
- नखक्षत
- एक प्रकार का बाण या तीर
अर्द्धचंद्र के मैथिली अर्थ
अर्ध-चन्द्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- अष्टमी का चंद्रमा
-
(लाक्षणिक) किसी व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए तर्जनी और अँगूठे को अर्धचंद्राकार बनाना
विशेष
. किसी व्यक्ति को अपमानजनक ढंग से बाहर निकालने के लिए तर्जनी और अँगूठे को अर्धचंद्राकार बनाकर उसकी गर्दन पकड़ते हैं और उसे बाहर निकाल देते हैं।
Noun, Masculine
- crescent moon
- index finger and thumb formed like crescent used in driving out a person
अर्द्धचंद्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा