अरगल

अरगल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अरगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लकड़ी जो किवाड़ बंद करने पर इसलिये आड़ी लगाई जाती है कि किवाड़ बाहर से खुले नहीं, ब्योंड़ा, गज

    उदाहरण
    . अरि दुर्ग लूटि अरगल अखंड । जनु धरी बड़ाई बाहु दंड । गोपुर कपाट विस्तार झारि । गहि धरयो बच्छ थल में सँवारि ।

अरगल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अरगल के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • गलाला करना

अरगल के ब्रज अर्थ

अरगला

पुल्लिंग

  • वह लकड़ी जो किवाड़ बन्द करने पर इसलिए आड़ी लगाई जाती है कि किवाड़ बाहर से खुले नहीं, ब्योड़ा , गज , रोक , आड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा