अर्घ

अर्घ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अरघ

अर्घ के मैथिली अर्थ

  • देवता/अतिथिकें पूजाक वा स्वागतक क्रममे सादर समर्पित जल
  • water offered todeity/guest for respectful reception.

अर्घ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • libation (in honour of a deity)
  • value, price
  • a mode of worship; libation
  • a respectful offering of various ingredients to a god or deity
  • honey

अर्घ के हिंदी अर्थ

अरघ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • षोडशोपचार में से एक , जल, दूध, कुशाग्र, दही, सरसों, तंडुल और जव को मिलाकर देवता को अर्पण करना
  • अर्घ देने का पदार्थ
  • जलदान , सामने जल गिराना
  • हाथ धोने के लिये जो जल दिया जाय
  • हाथ धोने के लिये जल देना
  • मूल्य , दाम
  • वह मोती जो एक धरण तौल में २५ चढ़े
  • भेंट
  • जल से संमानार्थ सींचना
  • मधु , शहद
  • घोड़ा , अश्व , क्रि प्र॰—देना , करना
  • किसी के आने पर प्रसन्नता प्रकट करने के लिए लुढ़काया जाने वाला जल

    उदाहरण
    . अर्घ सिर पर लेकर वह नई दुल्हन के आने का इंतजार करने लगी ।

  • जल छिड़कने की क्रिया

    उदाहरण
    . पूजा प्रारंभ करने से पूर्व अर्घ आवश्यक है ।

  • पच्चीस मोतियों की एक तौल

    उदाहरण
    . उसने मंदिर में एक अर्घ सोना चढ़ाया ।

  • महापुरुष के आगमन पर हाथ धुलाने के लिए दिया जाने वाला जल

    उदाहरण
    . झुक कर उन्होंने अपने गुरु के हाथों में अर्घ डालना प्रारंभ किया ।

  • वह जल जो बारात के आने पर भेजा जाता है

    उदाहरण
    . बारात दरवाजे के पास आ गई और अर्घ अभी तक पहुँचा नहीं है ।

  • वह जल या जल में मिला अन्न, दूध, दही, फूल आदि जो किसी देवता आदि को अर्पित किया जाता है
  • मधुमक्खियों द्वारा फूलों से संग्रह करके छत्ते में संचित शीरे की तरह की मीठी वस्तु
  • हिंदू कर्मकांड का वह कृत्य जिसमें देवों, ऋषियों और पितरों को तृप्त करने के लिए उनके नाम से जल दिया जाता है
  • वह वस्तु जो किसी समारोह में या किसी से मिलने पर उसको भेंट स्वरूप दी जाती है
  • सींगरहित एक चौपाया जो गाड़ी खींचने और सवारी के काम में आता है
  • किसी के आने पर प्रसन्नता प्रकट करने के लिए लुढ़काया जाने वाला जल
  • जल छिड़कने की क्रिया
  • पच्चीस मोतियों की एक तौल
  • महापुरुष के आगमन पर हाथ धुलाने के लिए दिया जाने वाला जल
  • वह जल जो बारात के आने पर भेजा जाता है
  • वह जल या जल में मिला अन्न, दूध, दही, फूल आदि जो किसी देवता आदि को अर्पित किया जाता है
  • मधुमक्खियों द्वारा फूलों से संग्रह करके छत्ते में संचित शीरे की तरह की मीठी वस्तु
  • हिंदू कर्मकांड का वह कृत्य जिसमें देवों, ऋषियों और पितरों को तृप्त करने के लिए उनके नाम से जल दिया जाता है
  • वह वस्तु जो किसी समारोह में या किसी से मिलने पर उसको भेंट स्वरूप दी जाती है
  • सींगरहित एक चौपाया जो गाड़ी खींचने और सवारी के काम में आता है
  • पूजा के सोलह उपचारों में से एक
  • पूजा में चढ़ाई जाने वाली दूध-फल आदि सामग्री
  • शहद; मधु
  • हाथ धोने के लिए दिया गया जल
  • अश्व; घोड़ा
  • दाम; मूल्य
  • अर्घ
  • अंदर, भीतर
  • नीचे, तले, वि० = अर्ध
  • कुशाग्र, जव, तंडुल, दही, दूध और सरसों मिला हुआ जल, जो देवताओं को अर्पित किया जाता है
  • किसी देवी-देवता के सामने पूज्य भाव से जल गिराना या अंजुली में भरकर जल देना

अर्घ के अवधी अर्थ

अरघ

संज्ञा

  • अर्घ्य

अर्घ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा के सोलह उपचारों में से एक; दूब, दूध, फूल, चावल आदि मिला हुआ जल, जो देवता या पूजनीय पुरुष के सामने श्रद्धापूर्वक गिराया जाता है
  • अर्घ्य . पूजा के सोलह उपचारों में से एक; दूब, दूध, फूल, चावल आदि मिला हुआ जल, जो देवता या पूजनीय पुरुष के सामने श्रद्धापूर्वक गिराया जाता है

अर्घ के कुमाउँनी अर्थ

अरघ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्घ, अर्घ्य, देवताओं को पूजन के समय किसी द्रव की धार से प्रसन्न करने की विधि

अर्घ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजनार्थ अर्पित किया जाने वाला दूध, जल, दही का मिश्रण

Noun, Masculine

  • respectful offering of water (mixed with curd & milk etc.) to deity, libation in honour of a deity.

अर्घ के बज्जिका अर्थ

अरघ

संज्ञा

  • देवताओं पर चढ़ाया जाने वाले जल के साथ अन्य वस्तु

अर्घ के बुंदेली अर्थ

अरघ

स्त्रीलिंग

  • पूजन के समय देवता को अर्पित करने वाला जल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा