arihan meaning in hindi
अरिहन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शत्रुघ्न
- वीतराग, जिन
- रेहन, अरहन
- जैनियों के एक प्रधान देवता
- लोहे का वह आधार जिस पर सुनार, लुहार आदि कोई चीज रखकर हथौड़े से पीटते हैं
- वह जिसने सांसारिक वस्तुओं तथा सुखों के प्रति राग अथवा आसक्ति बिलकुल छोड़ दी हो
- ऐसी बात या कार्य जिसे किसी के प्रति कहने या करने से उसे प्रसन्नता मिले या सम्मानित होने की अवस्था
- राजा दशरथ के सबसे छोटे पुत्र
- वह आटा या बेसन जो तरकारी आदि पकाते समय उसमें मिलाया जाता है
- जैनियों के चौबीस उपास्य देवता जो सब देवताओं से श्रेष्ठ और मुक्तिदाता माने जाते हैं
- किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
- सम्मान
- पूजा
- पूजा; पूजन
- देव; जिन
-
वह आटा या बेसन जो सब्ज़ी आदि पकाते समय उसमें मिलाया जाता है, आलन
उदाहरण
. चूक लाइकै रींधे भाँटा । अरवी कहँ भल अरहन बांटा । - तरकारी, साग आदि पकाते समय उसमें
- शत्रुघ्न
विशेषण
- शत्रु का नाश करने वाला
अरिहन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअरिहन के अंगिका अर्थ
अरहन
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन या आटा
विशेषण
- वह बेसन जो तरकारी का रस गाढ़ा होने के लिए डाला जाता है
अरिहन के ब्रज अर्थ
अरहन
पुल्लिंग
- तरकारी या साग आदि पकाते समय उसमें डाला या मिलाये जाने वाला आटा या बेसन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा