arihan meaning in hindi
अरिहन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शत्रुघ्न
- वीतराग, जिन
- रेहन, अरहन
- जैनियों के एक प्रधान देवता
- लोहे का वह आधार जिस पर सुनार, लुहार आदि कोई चीज रखकर हथौड़े से पीटते हैं
- वह जिसने सांसारिक वस्तुओं तथा सुखों के प्रति राग अथवा आसक्ति बिलकुल छोड़ दी हो
- ऐसी बात या कार्य जिसे किसी के प्रति कहने या करने से उसे प्रसन्नता मिले या सम्मानित होने की अवस्था
- राजा दशरथ के सबसे छोटे पुत्र
- वह आटा या बेसन जो तरकारी आदि पकाते समय उसमें मिलाया जाता है
- जैनियों के चौबीस उपास्य देवता जो सब देवताओं से श्रेष्ठ और मुक्तिदाता माने जाते हैं
- किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
- सम्मान
- पूजा
- पूजा; पूजन
- देव; जिन
-
वह आटा या बेसन जो सब्ज़ी आदि पकाते समय उसमें मिलाया जाता है, आलन
उदाहरण
. चूक लाइकै रींधे भाँटा । अरवी कहँ भल अरहन बांटा । - तरकारी, साग आदि पकाते समय उसमें
- शत्रुघ्न
विशेषण
- शत्रु का नाश करने वाला
अरिहन के अंगिका अर्थ
अरहन
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन या आटा
विशेषण
- वह बेसन जो तरकारी का रस गाढ़ा होने के लिए डाला जाता है
अरिहन के ब्रज अर्थ
अरहन
पुल्लिंग
- तरकारी या साग आदि पकाते समय उसमें डाला या मिलाये जाने वाला आटा या बेसन
अरिहन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा