arill meaning in hindi

अरिल्ल

अरिल्ल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अरिल्ल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोलह मात्राओं का एक छंद जिसके अंत में दो लघु अथवा एक यगण होता है, परंतु इसमें जगण का निषेध है, भिखारीदास ने इसके अंत में भगण माना है, जैसे,—ले हरिनाम मुकुंद मुरारी, नारायण भगवंत खरारी (शब्द॰)

अरिल्ल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राग विशेष
  • सोलह मात्राओं का एक छंद जिसके अंत में दो लघु अथवा एक नगण होता है परन्तु इसमें जगण का निषेध होता है

    उदाहरण
    . अंत भगन भनि पाय पुमि बारह मत्त बखान, चौसठ मत्ता पाय चहुँ यों अरिल्ल मन मान ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा