arochak meaning in hindi

अरोचक

अरोचक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अरोचक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्निमांद्य नामक रोग जिसमें मुँह का स्वाद बिगड़ जाता है या मुँह में अन्न आदि का स्वाद नहीं आता

    विशेष
    . आरोचक एक ऐसा रोग है जो दुर्गंधयुक्त और घिनौनी चीज़ों को खाने और घिनौना रूप देखने तथा त्रिदोष के प्रकोप से उत्पन्न होता है। इसके प्रधान पाँच भेद हैं—(१) वातज, (२) पित्तज, (३) कफज (४) सन्निपातज और (५) शोकादि से उत्पन्न।

  • अरुचि

विशेषण

  • जो रुचे नहीं, अरुचिकर, अरुचिर

    उदाहरण
    . सुनि अघाई बत—लाइ उत सुधासने तिय बैन। हठि कत लाल बोलाइअत मोहि अरोचक ऐन।

  • जो रोचक या दिलचस्प न हो

    उदाहरण
    . यह आपके लिए अरोचक कहानी होगी, लेकिन मुझे तो इसमें आनंद आ रहा है।

  • जो चमकीला न हो
  • भूख मंद करने वाला

अरोचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • uninteresting
  • boring
  • hence अरोचकता (nf)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा