अर्पण

अर्पण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अर्पण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an offering
  • surrender(ing)
  • assignment
  • cession

अर्पण के हिंदी अर्थ

अर्पना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु पर से अपना स्वत्व हटाकर दूसरे का स्थापित करना, देना, दान
  • देना; सौंपना; भेंट करना
  • दान; प्रदान; बलिदान
  • वापस करना
  • रखना
  • किसी को कुछ देने, सौंपने या भेंट करने की क्रिया, नज़र, भेंट

    उदाहरण
    . सच्चा संत अपना सब कुछ भगवान को अर्पण कर देता है।

  • समर्पण
  • स्थापन, रखना
  • वापस करना, लौटाना
  • समर्पण
  • किसी को आदरपूर्वक कुछ देना या सौंपना, नम्रतापूर्वक भेंट करना
  • विधिक क्षेत्र में, किसी वस्तु पर से अपना अधिकार या स्वत्त्व हटाकर उसे पूरी तरह से सदा के लिए किसी को देना या सौंपना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अर्पण'

    उदाहरण
    . सिव सर हमको फल दीन्हौं । पुहुप, पान, नामा, फल, मेवा, षटरस अर्पन कीन्हौ ।

अर्पण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अर्पण के अंगिका अर्थ

अरपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्पण, पैर रंगने वाला लाल रंग

अर्पण के ब्रज अर्थ

अर्पन

पुल्लिंग

  • देना, दान
  • नज़र, भेंट

अर्पण के मैथिली अर्थ

अर्पित

संज्ञा

  • सादर प्रदान

Noun

  • offer, dedication.

अन्य भारतीय भाषाओं में अर्पण के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नज़र - نظر

पंजाबी अर्थ :

अरपण - ਅਰਪਣ

गुजराती अर्थ :

अर्पण - અર્પણ

कोंकणी अर्थ :

अर्पण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा