aruupak meaning in hindi

अरूपक

  • स्रोत - संस्कृत

अरूपक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बौद्ध दर्शन के अनुसार योगियों की एक भूमि या अवस्था, निर्बीज समाधि

    विशेष
    . योग की यह अवस्था चार प्रकार की होती है—(१) आकाशायतन (२) विज्ञानायतन, (३) अविज्ञातायतन, और (४) नैवसंज्ञा संज्ञायतन।


विशेषण

  • अलंकारविहीन, अभिधात्मक, रूपक अलंकार से रहित

    उदाहरण
    . यह अरूपक काव्य रचना है।

  • जिसका कोई रूप या आकार न हो, आकृति या आकार से विहीन, आकृतिहीन
  • अपार्थिव अर्थात् जो पृथ्वी या मिट्टी से संबद्ध अथवा उत्पन्न न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा