arvan meaning in angika
अरवन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उधैना, रस्सी का फंदा जिसमें लोटा घड़ा आदि फसाया जाता है
अरवन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फसल जो कच्ची काटी जाय
- वह फसल जो पहले पहल काटी जाय और खलिहान में न ले जाकर घर पर लाई जाय, इसके अन्न से प्रायः देवताओं की पूजा होती है और ब्र ह्नाण आदि खिलाए जाते हैं, अवई, अवरी, अवाँसी, कवल, कवारी
अरवन के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- लोटा या उस आकार के पात्र के मुँह के चारों ओर बंधी रस्सी जिससे पानी खींचने तथा लटकाने में सुविधा होती है
अरवन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा