असामी

असामी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

असामी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति , प्राणी; जैसे- वह लाखों का असामी है (शब्द)
  • जिससे किसी प्रकार का लेन देन न हो , जैसे, वह बड़ा खरा आसीमी है, रुपया तुरंत देगा (शब्द)
  • वह जिसने लगान पर जोतने के लिये जमींदार से खेत लिया हो , रैयत , काश्तकार , जोता
  • मुद्दलेह , देनदार
  • अपराधी , मुलजिम; जैसे,— आसामी हवालत से भाग गया , (शब्द)
  • दोस्त , मित्र , सुहृद , जैसे- चलो तो, वहाँ बहुत असामी मिल जाएँगे (शब्द॰)
  • ढंग पर चढ़ाया हुआ आदमी , वह जिससे किसी प्रकार का मतलब गाँठना हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परकीया या वेश्या, रखेली; जैसे,— तुम्हारी असामी को कोई उड़ा ले गया (शब्द॰)
  • नौकरी, जगहा; जैसे,— कोई असामी खाली हो तो बतलाना (शब्द॰)

असामी से संबंधित मुहावरे

असामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tenant
  • client
  • victim

असामी के अंगिका अर्थ

संज्ञा

  • कृषक, बटाईदार, देनदार

असामी के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रजा; व्यक्ति जो दूसरे का खेत जोते; (ई मालदार असामी अहै, यह व्यक्ति धनवान है)

असामी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काश्तकार 2. व्यक्ति जो दूसरे का खेत जोते

असामी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आसामी, काश्त- कार, कर्जदार; 'इस्म' से बना शब्द
  • सेठ

    उदाहरण
    . लाखू क असामी

  • लाखों का आसामी

असामी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आधीनस्थ आदमी

असामी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति , मनुष्य ]
  • काश्तकार
  • देनदार
  • अपराधी, १५६ जात असार

असामी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दूसरे की जमीन पर खेती करनेवाला किसान, रैयत; दूसरे की जमीन पर बसने वाला व्यक्ति, रैयतः परजा (प्रजा), अभियुक्त, कैदी, हिरासत में लिया गया व्यक्ति

असामी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओ व्यक्ति जकरास लगान/फीस आदि लाभ पाओल जाए

Noun, Masculine

  • client, assessee, someone involved in a court case.

असामी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति, नौकर, जससे लेनदेन हो

असामी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा