असहयोग

असहयोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असहयोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • non-cooperation

असहयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहयोग न देने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . मेरे काम में परिवार का असहयोग हमेशा बाधक रहा है।

  • साथ मिलकर काम न करने का भाव, साथ न देना
  • आधुनिक भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर काम न करने, उसकी संस्थाओं में सम्मिलित न होने और उसके पद आदि ग्रहण न करने का सिद्धांत, सरकारी क़ानून या शासन में सहयोग न करना, तर्क-ए-मुवालात
  • गाँधी जी द्वारा चलाया गया 1921 का असहयोग आंदोलन

असहयोग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहयोग का अभाव
  • मिलकर कार्य न करना

असहयोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम-काज में साथ न देना

Noun, Masculine

  • non-cooperation

अन्य भारतीय भाषाओं में असहयोग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नामिलवतरण - ਨਾਮਿਲਵਤਰਣ

गुजराती अर्थ :

असहकार - અસહકાર

असहयोग - અસહયોગ

उर्दू अर्थ :

अदम-ए-तआवुन - عدمِ تعاون‏

तर्क-ए-मुवालात - ترکِ موالات

कोंकणी अर्थ :

असहकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा