asal meaning in kannauji
असल के कन्नौजी अर्थ
- असली. जो प्राकृतिक, वास्तविक या स्वाभाविक हो. 2. जिसमें मिलावट या बनावट न हो. 3. मूलधन जिस पर ब्याज मिलता हो
असल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- real
- true
- original
असल के हिंदी अर्थ
अरबी ; विशेषण
- सच्चा, खरा
- उच्चा, श्रेष्ठ
- बिन मिलावट का, शुद्ध, खलिस
- जो झूठा या बनावटी न हो
- जो वास्तव में हो या हुआ हो या बिल्कुल ठीक
- जो बिना मिलावट का हो या एकदम अच्छा
- प्राकृतिक; वास्तविक; जो बनावटी या कृत्रिम न हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- जड़, मूल, बुनियाद, तत्व
-
मूलधन
उदाहरण
. साँचो सो लिखवार कहावै । काया ग्राम मसाहत करि कै जमा बाँधि ठहरावै - करि अवारजा प्रेम प्रीति को असल तहाँ खतियावै, — सूर॰ (शब्द॰)
- वह असल धन जो किसी के पास हो या लाभ आदि के लिए व्यापार में लगाया जाए
- किसी कार्य का आरंभिक भाग
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शहद, मधु
- लोहा नामक धातु
- शस्त्र छोड़ने से पूर्व उसे अभिमंत्रित करने का एक मंत्र
- शस्त्र
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का लंबा झाड़ जो मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दक्षिणभारत और राजपूताने (राजस्थान ) में पाया जाता है
विशेष
. इसकी पत्तियाँ तीन चार इंच लंबी होती हैं और ड़ालियाँ नीचे की और झुकी होती हैं । इसकी छाल से चमड़ा सिझाया जाता है और बीज, छल तथा पत्तियों का औषध में व्यवहार होती हैं । अकाल पड़ने पर इसकी पत्तियाँ खाई भी जाती हैं । इसकी टहनियों की दातून बहुत अच्छी होती है । जब जाड़े के दिनें में यह फूलता है तब बहुत सुंदर जान पड़ता हैं ।
असल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअसल के अवधी अर्थ
असलै, असिली
विशेषण
- सच्चा, शुद्ध
असल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुलीन, सच्चा, खरा, शुद्ध, मूलधन
असल के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- असली, वास्तविक
Adjective
- real, original.
असल के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- शुद्ध, बिना मिलावट का
असल के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- असली. वास्तविक, यथार्थ
असल के ब्रज अर्थ
विशेषण
- खरा , शुद्ध , खालिस , शुद्ध , बिना मिलावट का
-
भोली, सीधी
उदाहरण
. अब आए मोहिं असल सलावन । -
मूल , जड़ , बुनियाद ; मूलधन
उदाहरण
. करि अवारजा प्रेम प्रीति को, असल तहाँ खतियावै।
पुल्लिंग
- एक प्रकार का लम्बा झाड़
-
वास्तविक वस्तु
उदाहरण
. निहर्च एक असल पै राखे, टरै न कबहूँ टार।\
असल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मूलधन; मूलवस्तु, जड़
असल के मैथिली अर्थ
- अकृत्रिम, वास्तविक, यथार्थ
- real, genuine, authentic.
असल के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- असली (मामरु देस की असल कामणी, तो मेरो बनो जादूगीर को मा. लो. 387)
अन्य भारतीय भाषाओं में असल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
असल - ਅਸਲ
मूलधन - ਮੂਲਧਨ
गुजराती अर्थ :
असल - અસલ
वास्तविक - વાસ્તવિક
खरुं - ખરું
मूळ - મૂળ
उर्दू अर्थ :
अस्ल - اصل
असल - اصل
ज़र-ए-अस्ली - زر اصلی
कोंकणी अर्थ :
अस्सल
खरो
मूलधन
असल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा