asambaadhaa meaning in hindi

असंबाधा

असंबाधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असंबाधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वर्णवृत जिसके प्रत्येक चरण में मगण, तगण, नगण, सगण और दो गुरु होते हैं, जैसे—माता नासो गंग कठिन भव की पीरा, जाते ह्वै निःसंक भवति तुमरे तीरा, गावों तेरी ही गुण निस दिन बेबाधा, पावों जाते बेगि सुभगति असबाधा

असंबाधा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में मगण, तगण, नगण, सगण और दो गुरु होते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा