asamvaayikaaraN meaning in hindi
असमवायिकारण के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- न्यायदर्शन के अनुसार वह कारण जो द्रव्य न हो, गुण कर्म हो (घड़े को बनने में गले और पेंदे का संयोग अर्थात् आकार आदि की भावना जो कुम्हार के मन में थी अथवा जोड़ने की क्रिया जो द्रव्य के आश्रय से उत्पन्न हुई।)
-
वैशेषिक के अनुसार वह कारण जिसका कार्य से नित्य संबंध मन हो, आकस्मिक हो
विशेष
. हाथ के लगाव से मूसल का किसी वस्तु पर आघात करना। यहा हाथ लगाव ऐसा नहीं है कि जब हाथ का लगाव हो तभी मूसल किसी वस्तु पर आघात करे; हवा या और किसी कारण से भी मूसल गिर सकता है।
असमवायिकारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा