asanhat meaning in hindi

असंहत

असंहत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असंहत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो संहत या मिला हुआ न हो, जो जुड़ा, सटा या लगा हुआ न हो

    उदाहरण
    . कुछ भाषाओं में केवल असंहत शब्द ही होते हैं।

  • बिखरा हुआ, इधर-उधर फैला हुआ या छितराया हुआ

    उदाहरण
    . पक्षी धरती पर असंहत अनाज के दाने चुग रहे हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष, आत्मा (सांख्य)
  • ऐसी व्यूह रचना जिसमें सैनिकों की टुकड़ियों को अलग-अलग रखा जाता है, असंहतव्यूह

    उदाहरण
    . शत्रु के विनाश के लिए असंहत पर्याप्त नहीं था।

असंहत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

असंहत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • diffused, not concentrated
  • hence असंहति (nf)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा