अशौच

अशौच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अशौच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदू धर्मानुसार अपवित्र होने की अवस्था या भाव, अपवित्रता, अपावनता, अशुद्धता, मलिनता, गंदगी
  • हिंदू शास्त्रानुसार अशौच की अवस्था जहाँ परिवार में किसी के जन्म लेने या मृत्यु होने पर परिवार वालों को लगने वाली अशुद्धि, सूतक

    विशेष
    . इन अवस्थाओं में अशौच माना जाता है- (क) मृतक- संस्कार के पश्चात् मृत के परिवार या सपिंडवालों में वर्णक्रमा नुसार १०, १२, १५ और ३० दिन तक। (ख) संतान होने पर भी ऊपर के नियमानुसार। शोक के अशौच को सूतक और संतानोत्पत्ति के अशौच को वृद्धि कहते है। (ग) रजस्वला स्त्री को तीन दिन। (घ) मल, मूत्र, चांडाल या मुर्दें आदि का स्पर्श होने पर स्नानपर्यत। अशौचावस्था में संध्या तर्पण आदि वैदिक कर्म नहीं किए जाते।

अशौच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अशौच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अपवित्रता , अशुद्धता
  • हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार जन्म-मरण के कारण कुटुम्बियों को लगने वाली अशुद्धता की अवस्था

अशौच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शास्त्रानुसार मृत्यु वा जन्मसँ उत्पन्न अपवित्रता

Noun

  • situal pollution in person caused by the birth/death in the family.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा