ashrafii meaning in hindi
अशरफ़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        सोने का पुराना सिक्का जो सोलह रुपए से लेकर पचीस रुपए तक का होता था, मोहर
                                                                                विशेष 
 . मुस्लिम शासकों द्वारा मध्य पूर्वी देशों, मध्य एशिया तथा दक्षिण एशिया के देशों में अशरफ़ी नामक सोने का सिक्का जारी किया गया था।उदाहरण 
 . बादशाह ने इनाम में कवि को दो सोने की अशरफ़ियाँ दी ।
- 
                                                                        एक प्रकार का पीले रंग का फूल, गुल अशरफ़ी
                                                                                उदाहरण 
 . मजार पर चढ़ाने के लिए उसने अशरफियों की एक माला बनाई ।
- 
                                                                        अशरफ़ी की तरह दिखने वाले फूल की अंकित की हुई आकृति
                                                                                उदाहरण 
 . क़िले की दीवारों पर अशरफ़ियाँ बनी हुई हैं।
- 
                                                                        एक प्रकार की आतिशबाज़ी
                                                                                उदाहरण 
 . अशरफ़ी में से फूल निकलते हैं।
अशरफ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअशरफ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a gold coin
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
