असिद्ध

असिद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असिद्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो सिद्ध न हो
  • कच्चा
  • अपूर्ण , अधूरा
  • व्यर्थ , बेकार, निष्फल
  • अप्रमाणित
  • एक प्रकार का विशाल वृक्ष जिसकी लकड़ी इमारत के काम आती है
  • एक हेत्वाभास जिसमें हेतु स्वयं असिद्ध रहता है

असिद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unproved
  • incomplete
  • unaccomplished
  • inoperative
  • hence असिद्धि (nf)

असिद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सिद्ध न हो
  • अप्रमाणित, जो साबित न हो
  • बेपका, कच्चा
  • अपूर्ण, अधूरा
  • निष्फल, व्यर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा और ऊँचा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मज़बूत होती है और प्राय: इमारत के काम में आती हैं, इसकी छाल से चमड़ा भी सिझाया जाता है
  • हेत्वाभास का एक भेद

असिद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपकन विशेषतः दालि-भातसं भिन्न; जेना चूरा. सौहारी. सातु
  • असम्पन्न

Adjective

  • vincooked, sp! (food) other than rice and pulse.
  • unaccomplished.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा