असीम

असीम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असीम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • limitless, boundless
  • hence असीमता (nf)

असीम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सीमारहित, बेहद, जिसकी कोई सीमा न हो, असीमित

    उदाहरण
    . संतजी भगवान की असीम लीला का गुणगान कर रहे हैं।

  • अपरिमित, अनंत, अपार, बेहद
  • अपार, अगाध, बेहिसाब

असीम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असीम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

असीम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सीमा-रहित
  • अपार , अगाध

    उदाहरण
    . कहै रतनाकर असीम रावरी "हमारी उ० १०५/१०५

  • अनन्त, परम, नाम, धाके

असीम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बेहद

Adjective

  • unlimited.

अन्य भारतीय भाषाओं में असीम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बेहद - ਬੇਹਦ

असीम - ਅਸੀਮ

बेहिसाब - ਬੇਹਿਸਾਬ

गुजराती अर्थ :

असीम - અસીમ

बेहद - બેહદ

घणुं - ઘણું

उर्दू अर्थ :

ला-महदूद - لا محدود

बेहिसाब - بے حساب

कोंकणी अर्थ :

अनंत

अपार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा