ast meaning in hindi
अस्त के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- छिपा हुआ, तिरोहित
- जो दिखाई न पड़े, अदृश्य, डूबा हुआ, जैसे—सूर्य अस्त हो गया
- नष्ट, ध्वस्त, जैसे—मुगलों का प्रताप औरंगजेब के पीछे अस्त हो गया (शब्द॰)
- फैंका हुआ, क्षिप्त
- समाप्त
- भेजा हुआ
- डूबा हुआ
- जिसका नाश हो गया हो
- ओझल; अदृश्य
- समाप्त
- गत
- डूबा हुआ
- फेंका हुआ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तिरोधान , लोप , अदर्शन, जैसे-सूर्यास्त के पहले आ जाना (शब्द॰)
- पश्चिम मेरु (जिसके पीछे सूर्य डूबता है) [को॰]
- आवास , घर [को॰]
- समाप्ति , मृत्यु [को॰]
-
—सूर्यास्त , शुक्रास्त , अस्तंगत
विशेष
. सब ग्रह अपने उदय के लग्न से सातवें लग्न पर अस्त होते हैं । इसी से कुंडली में सातवें घर की संज्ञा 'अस्त' है । बुध को छोड़कर अन्य ग्रह जब सूर्य के साथ होते हैं, तब अस्त कहे जाते हैं ।
अस्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअस्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- set (as the sun)
- sunk
अस्त के अंगिका अर्थ
विशेषण
- डूबा हुआ, छिपा हुआ
अस्त के अवधी अर्थ
विशेषण
- समाप्त, डूबा
अस्त के ब्रज अर्थ
विशेषण
- अंत या नाश
-
डूबा हुआ (सूर्य, चन्द्र आदि) लुप्त, नष्ट
उदाहरण
. उदै बालससि अस्त भयो रबि, जिय-जिय यहै बिचारै।
अस्त के मगही अर्थ
हिंदी ; पुल्लिंग
- अवनति , पतन
- कुण्डली में लग्न से सातवाँ स्थान
- आँखों से ओझल या तिरोहित होना
अस्त के मैथिली अर्थ
विशेषण
- डूबल, आँखिक 'परोक भेल (सूर्य आदि)
Adjective
- sunk; gone out of sight.
अस्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा