asthaayii meaning in english
अस्थायी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- temporary, labile, unstable
- provisional
अस्थायी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो स्थायी या टिकाऊ न हो, जो सदा बना रहने वाला न हो, नश्वर, क्षणभंगुर, परिवर्तनशील
उदाहरण
. जीवन अस्थायी है, इसे समाप्त होना ही है। - जो किसी के स्थान पर उसका काम चलाने के उद्देश्य से कुछ समय के लिए रखा गया हो
- जो कुछ ही दिनों से हो या कुछ ही दिन रहे, क्षणिक
- अस्थिर
-
(व्यक्ति) जो किसी पद या स्थान पर थोड़े समय के लिए तथा तात्कालिक आवश्यकता के विचार से नियुक्त किया जाए
उदाहरण
. इस कार्यालय में महेश को छोड़कर बाकी सभी अस्थायी हैं।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीत का प्रथम चरण या टेक
-
ध्रुपद के तीन भागों में से पहला
उदाहरण
. उसने इस ध्रुपद की अस्थाई अच्छी गाई।
अस्थायी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअस्थायी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा