अस्तित्व

अस्तित्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अस्तित्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • existence, being, entity

अस्तित्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्ता का भाव, विद्यमानता, मौजूदगी

    उदाहरण
    . सिर नीचा कर किसकी सत्ता सब करते स्वीकार यहाँ; सदा मौन हो प्रवचन करते जिसका वह अस्तित्व कहाँ ।

  • सता, भाव

    उदाहरण
    . निज अस्तित्व बना रखने में जीवन आज हुआ था व्यस्त ।

अस्तित्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अस्तित्व के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सतीत्व का अभाव , कुलटापन , स्वैच्छाचार

पुल्लिंग

  • सत्ता , विद्यमानता

अस्तित्व के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सत्ता, विद्यमानता

Noun

  • existence.

अन्य भारतीय भाषाओं में अस्तित्व के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

वुजूद - وجود

हस्ती - ہستی

पंजाबी अर्थ :

होंद - ਹੋਂਦ

गुजराती अर्थ :

अस्तित्त्व - અસ્તિત્ત્વ

हस्ती - હસ્તી

हयाती - હયાતી

कोंकणी अर्थ :

अस्तित्व

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा