astitvavaad meaning in hindi

अस्तित्ववाद

अस्तित्ववाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अस्तित्ववाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वाद जिसके अनुसार अस्तित्व तत्व से ऊपर है

    उदाहरण
    . अस्तित्ववाद में मानव को अपने पर्यावरण में तत्वज्ञान की अपेक्षा नहीं होती है ।

  • एक धार्मिक मत जिसके अनुसार वेद, ईश्वर, परलोक आदि पर विश्वास किया जाता है
  • साहित्य-कला आदि में व्यवहृत एक विशेष दार्शनिक सिद्धांत जो मनुष्य के अस्तित्व को आकस्मिक उपज मानता है, क्षण को महत्व देता है और मृत्यु, संत्रास, कुंठा आदि के भीतर से ही उसके सही अर्थ की तलाश करता है
  • पाश्चात्य-दर्शन की एक आधुनिक शाखा, जिसका उपयोग साहित्यिक चिंतन पद्धति में भी होने लगा है

अस्तित्ववाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • existentialism

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा