असूझ

असूझ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असूझ के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अन्धकारमय
  • अपार
  • दुष्कर , विकट
  • जिसकी ओर किसी का ध्यान न जाय
  • अंधा
  • मूर्ख
  • अंधकार
  • अदूरदर्शिता

असूझ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • invisible
  • where nothing can be seen or sighted

असूझ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अँधेरा, अंधकार- मय

    उदाहरण
    . अगम असूझ देखि डर खाई । परै सौ सप्त पतालहि जाई ।

  • जिसका वार पार न दिखाई पड़े, अपार, बहुत विस्तृत, बहुत अधिक

    उदाहरण
    . कटक असूझ देखि कै राजा गरब करेइ । दैउ क दसा न देखै दुहुँ का कहँ जय देइ ।

  • जिसके करने का उपाय न सूझे, विकट, कठिन

    उदाहरण
    . दोऊ लड़े होय समुख लोहैं भयो असूझ । शत्रू जूझ तब न्योरे एक दोऊ मँह जूझ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा