अतापता

अतापता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अतापता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा चिह्न, पता या लक्षण जिससे कोई बात जानी जा सके या किसी तक पहुँचा जा सके

अतापता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हालचाल, ठौर ठिकाना, किसी को पता-ठिकाना न मालूम होना

    उदाहरण
    . दूसरे दिन खोज करते करते एक स्थान पर अतापता मिला।

अतापता के कन्नौजी अर्थ

अता-पता

अव्यय

  • (पता और इसका अनुकरण वाचक शब्द अता) ऐसा चिह्न, लक्षण या पता जिससे कोई बात जानी जा सके या किसी तक पहुँचा जा सके

अतापता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पता, ठिकाना, निवास आदि का विवरण, जानकारी, खोज-खबर

अतापता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा