atar meaning in hindi
अतर के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
निर्यास , पुष्पसार , भमके द्बारा खिचा हुआ फूलों की सुगंध का सार
विशेष
. ताजे फुलों को पानी के साथ एक बंद देग आग पर रखते है जो नल के द्बारा उस भभके से मिला रहता है जिसमें पहले से चंदन का तेल, जिसे जमीन या मावा कहते हैं, रखा रहता है । फुलों से सुगंधित भाप उठकर उस चंदन के तेल पर टपककर इकट्ठा होती है ओर तेल (जमीन) ऊपर आ जाता है । इसी तेल को काछकर रख लेते है और अतर या इतर कहते है । जिस फूल के भाप से यह बनता है उसी का अतर कहलाता है । जैसे—गुलाब का अतर, मोतिया का अतर इत्यादि ।उदाहरण
. करि फुलेल कौ आचमन मीठी कहत सराहि । रे गंधी, मतिअंध तूँ अतर दिखावत काहि । - विशिष्ट प्रक्रिया से निकाला हुआ फूलों का सुगंधित सत्व
- इत्र; फूल का सत; सुगंधित द्रव्य; (परफ़्यूम)
- वह सुगंधित तरल पदार्थ जो फूलों का आसवन, करने से तैयार होता है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'अस्त्र'
उदाहरण
. कनक पाट जनु बइठेउ राजा । सबइ सिंगार अतर लेइ साजा— पदुमा॰ पृ॰ ४६ । -
'अस्त्र'
उदाहरण
. सोहैँ अत्र जोड़े जे न छोड़ी सीम संगर की लंगर लँगुर उच्च औज की अतंका में ।
अतर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअतर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअतर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इत्र, फूलों का सुगन्धित सत्व
अतर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- इत्र
अतर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इत्र, सुगंधित तेल
अतर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चरस, भंग के पौधों को हाथ से मलने से प्राप्त मादक द्रव्य, सुल्फा, आरकंद, अंग्रेजी हशीश, ऐसा नशा जो चेतना के पार न ले जा सके
विशेषण
- दुर्लध्य, जो पार न हो सके, तैरा न जा सके, चातुर्मास में अगाध नदी, नाला आदि जल मात्रा या नदी में पानी बढ़ने पर पार न कर सकना
अतर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- इत्र
अतर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
इत्र,
उदाहरण
. उदा. मन्दिर भरो सुगन्धित चन्दन, अतर बहत पनारो, लो.गी.
अतर के ब्रज अर्थ
अत्र
विशेषण, पुल्लिंग
-
इत्र , फूलों की सुगन्ध का सार , पुष्प-सार
उदाहरण
. कल करील की कुंज तें उठत अतर की बोइ। . करि फुलेल को आचमन, मीठो कहत सराहि । रे गंधी मति अंध तू अतर दिखावत काहि ।
अतर के मगही अर्थ
अत्तर
संस्कृत ; संज्ञा
- फूलों का सुगंधित सत्व, इत्र
अतर के मैथिली अर्थ
अत्तर
संज्ञा
- सुगन्ध
Noun
- scent.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा