atardaan meaning in magahi
अतरदान के मगही अर्थ
संज्ञा
- सोना, चाँदी आदि का इत्र रखने का पात्र, इत्रदान
अतरदान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सोने, चाँदी या गिलट का फूलदान के आकार का एक पात्र जिसमें इतर से तर किया हुआ रुई का फाहा रखा होता है ओर महफिलों में सत्कारार्थ सबके सामने उपस्थित किया जाता है
उदाहरण
. सब राजा बराबर कुर्सियों पर बैठे है, सरोजनी नाचती है, मंत्ती ने अतरदान ले रक्खा है ।
अतरदान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअतरदान के कन्नौजी अर्थ
अतर दान
- वह पात्र जिसमें अंतर रखे जाते हैं, अतर रखने का पात्र
अतरदान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पात्र जिसमें अतर रखे जाते हैं, इत्र रखने की डिब्बी, पत्थर की वह पटिया जिससे छज्जा पाटते हैं
अतरदान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- इत्र रखने का पात्र
अतरदान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अंतर रखबाक पात्र
Noun
- scent pot.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा