aTeran meaning in maithili
अटेरन के मैथिली अर्थ
- दे. लटबा
अटेरन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a reel or skein of thread
अटेरन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूत की अँटी बनाने का बनाने का लकड़ी का यंत्र , ओयना
विशेष
. 6 इंच की एक लकड़ी के दोनों सिरकों पर सूत लपेटने के लिये दो आड़ी लकड़ियाँ लगाइ जाती हैं जो दोनों ओर प्रायःतीन इंच रहती हैं । इनलकड़ियों में से नीचे का लकड़ी कुछ हड़ी और ऊपर की लकड़ी पृषठ के बल रखे हुए धनु । के आकार की होती हैं ।उदाहरण
. श्याम ने बाज़ार से एक नया अटेरन खरीदा । - घोड़े को कावा या चककर देने का एक ढंग या तरीका, क्रि॰ प्र॰—फेरना
- कुँश्ती का एक पेंच
अटेरन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअटेरन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत की ऑटी बनाने का एक यन्त्र, अपेथना
अटेरन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का एक चौखट जिस पर सूत लपेटकर उसकी लच्छी बनाई जाती है
अटेरन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सूत लपेटने का उपकरण
अटेरन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नये घोड़े की सवारी के लिए एक विशेष प्रकार की तालीम का नाम, लकड़ी की बनी हुयी सूत लपेटने की तख्ती, एक विशेष प्रकार का पटिया
अटेरन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सूत की आँटी बनाने की लकड़ी का एक विशेष औजार या यन्त्र
- सूत की आँटी बनाने की लकड़ी का एक विशेष औजार या यन्त्र
अटेरन के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- चर्खा, तकली आदि से सूत उतारने या लच्छी बनाने का निश्चित माप का साधन
अटेरन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा