लक्ष्य

लक्ष्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लक्ष्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the aim, object/objective, target, goal

Adjective

  • indicated, implied

लक्ष्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
  • वह शिकार, वस्तु या निशान जिसपर निशाना लगाया जाए
  • वह जिसपर किसी प्रकार का आक्षेप किया जाय
  • शब्द की लक्षणा शक्ति से निकलने वाला अर्थ, उद्देश्य
  • अभिलषित पदार्थ, उद्देश्य
  • वह जिसका अनुमान किया जाए
  • अस्त्रों का एक प्रकार का संहार
  • वह जिसे ध्यान में रखकर कोई वार या आघात किया जाए

    उदाहरण
    . अर्जुन का बाण हमेशा लक्ष्य पर पड़ता था ।

  • वह जिस पर आक्षेप किया जाय

    उदाहरण
    . आपका लक्ष्य किधर है?

  • वह जिसका अनुमान किया जाय, अनुमेय
  • वह अर्थ जो किसी शब्द की लक्षणा शक्ति के द्वारा निकलता हो
  • वह जिस पर किसी उद्देश्य से दृष्टि रखी जाय या उद्दिष्ट पदार्थ या बात

    उदाहरण
    . गेहूँ के उत्पादन का लक्ष्य इस वर्ष दस लाख टन रखा गया है ।

  • व्याज, व्यपदेश, बहाना
  • वह जिसका अनुमान किया जाय

    उदाहरण
    . हमारा अनुमेय ग़लत था । . हमारा लक्ष्य सही नहीं निकला ।

  • एक लाख की संख्या
  • वह वस्तु जिस पर किसी उद्देश्य की सिद्धि के विचार से दृष्टि रखी जाय, निशान, जैसे (क) चिड़िया को लक्ष्य करके उस पर ढेला फेंकना या तीर चलाना, (ख) किसी को लक्ष्य करके उपहास या व्यंग्य की बात करना

विशेषण

  • जो विचार करने के योग्य हो
  • देखने योग्य, दर्शनीय
  • जिसका लक्षण या परिभाष की जाय
  • दर्शन करने या देखने योग्य

लक्ष्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लक्ष्य के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशाना लगाने की वस्तु, उद्देश्य, अनुमान का विषय

लक्ष्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उद्देश्य, साध्य
  • निसान, प्राप्य स्थल

Noun

  • aim, object,purpose.
  • target destination.

अन्य भारतीय भाषाओं में लक्ष्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

निशाना - نشانہ

नुस्बुल-ऐन - نصب العین

पंजाबी अर्थ :

निशाना - ਨਿਸ਼ਾਨਾ

टीचा - ਟੀਚਾ

गुजराती अर्थ :

लक्ष्य - લક્ષ્ય

निशान - નિશાન

उद्देश्य - ઉદ્દેશ્ય

ध्येय - ધ્યેય

कोंकणी अर्थ :

लक्ष्य

उद्देश्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा