ativyaapti meaning in hindi

अतिव्याप्ति

अतिव्याप्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अतिव्याप्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्याय में एक लक्षण का एक दोष , किसी लक्षण या कथन के अंतर्गत लक्ष्य के अतिरिक्त अन्य वस्तु के आ जाने का दोष

    विशेष
    . जहाँ लक्षण या लिंगी के सिवाय अन्य पदार्थों पर भी घट सके वहाँ 'अतिव्याप्ति' दोष होता है । जैसे—'चौपाए सब पिंडज है', इस कथन में मगर और घड़ि- याल आदि चार पैरवाले अंडज भी आ जाते है । अतः इसमें अतिव्याप्ति दोष है ।

  • प्रतिपाद्य की सीमा या नियम से अधिक हो जाना
  • (तर्कशास्त्र और साहित्य) किसी कथन या लक्षण में अपेक्षा से इतर किसी अतिरिक्त वस्तु का भी आ जाना

अतिव्याप्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • over-extension (of a rule, etc.)
  • over-permeation
  • overlapping

अतिव्याप्ति के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा