अतोल

अतोल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - अतौल

अतोल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो तौला न गया हो , जो कूता न गया हो , बे-अंदाज
  • बहुत अधिक , अपरिमित
  • अनुपम , बेजोड़ , अतुलनीय

    उदाहरण
    . अचरज एक मन आवत अतोल है ।

अतोल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिना तौला हुआ, बिना अंदाज किया हुआ, जो कूता न हो

    उदाहरण
    . साज साहित एक घुड़िला लैयो गैया दूध अतोली जू ।

  • जिसकी तौल या अंदाज न हो सके, बे अंदाज, बहुत अधिक

    उदाहरण
    . चलै गोल गोली अतोली सनंकै, मनो भौर भीरैं उड़ातीं भनंकै ।

  • अतुल्य, अनुपम, बेजोड़

    उदाहरण
    . पगति धरत मग घरनि धुजावैं धूरि, लावैं निज ऊपर अतोल बल धारे ते ।

अतोल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अतोल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिना तौल का, अनोखा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा