औचट

औचट के अर्थ :

औचट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • a difficulty, an impasse
  • a predicament, a tricky situation
  • sudden, against expectation

औचट के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ऐसी स्थिति जिसमें निस्तार का उपाय जल्दी न सूझे, विकट स्थिति, संकट, कठिनता, साँकरा

    उदाहरण
    . रसखान सों केतों उचाटि रही, उचटी न सकोच की औचट सों। अलि कोटि कियो अटकी न रही, अटकी अँखियाँ लटकी लट सों।


क्रिया-विशेषण

  • अचानक, अकस्मात्

    उदाहरण
    . इक दिन सब करती रहीं जमुना में अस्नान। चीर हरे तहँ आइकै औचट स्याम सुजान।

  • अनचीते में, भूल से

    उदाहरण
    . स्वारथ के साथी तज्यो, तिजरा को सो टोटको औचट उलटि न हेरो।

औचट से संबंधित मुहावरे

औचट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दे० अवचट

औचट के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कठिनाई
  • अचानक , एकाएक, बिना पहले से सोचे

    उदाहरण
    . औचट भेंट भई तहाँ, चक्रित भए दोऊ ।

  • उत्सुक

    उदाहरण
    . औचट गुनि गृह बन कौं।

औचट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हाथ की सफाई; अटपटापन, उचाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा