औढरदानी

औढरदानी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

औढरदानी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • ऐसा दानी जो चाहे कुछ दे डाले; मौज में आकर सब कुछ दान कर देने वाला; प्रायः यह वि० शिवजी के लिए आता है

औढरदानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a bountiful giver, one who gives away with a free hand

औढरदानी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत अधिक देने वाला, मनमाने ढंग से अत्यंत उदारतापूर्वक दान करने वाला

    उदाहरण
    . राक्षस औढरदानी भगवान शिव की उपासना कर मनमाना वर पा जाते थे।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, शंकर, जो तरंग में आकर बिना बिचारे सेवकों की कामना पूर्ण करते हैं

    उदाहरण
    . औढरदानि द्रवत पुनि थोरे। सकत न देखि दीन कर जोरे।

औढरदानी के कन्नौजी अर्थ

औढर दानी

  • प्राथी या भक्त को निहाल कर देने वाला

औढरदानी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शिवजी, आशुतोष; पात्र, फल आदि बिचारे बिना दान देने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा