औघड़

औघड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

औघड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a carefree and unsophisticated man
  • an uncouth person
  • a kind of religious mendicant, follower of the Aghori sect

Adjective

  • carefree
  • unique
  • difficult (to deal with)
  • unsightly, ugly

औघड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अघोर मत का अनुयायी, अवधूत, अघोरी
  • काम में सोचविचार न करने वाला मनमौजी, फ़कीर
  • बुरा शकुन, अपशकुन (ठगों की बोली)
  • अविवेकी, विवेकरहित व्यक्ति

विशेषण

  • अंड-बंड, उलटा-पलटा, अटपट
  • अनोखा, विलक्षण
  • अनगढ़ और भद्दा

औघड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

औघड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • वाम मार्ग का अनुआयी

औघड़ के कन्नौजी अर्थ

औघड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फक्कड़, मनमौजी. 2. अघोरी

औघड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अघोरी, मनमौजी, विचित्र, अद्भुत

औघड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • गंवार, खान-पान में मर्यादाहीन, सर्वभक्षी

Noun, Adjective, Masculine

  • indiscreet, uncivilised, a sect of Hindu devotees of “Shiva” who are liberal in livelihood, adhering to no social bonds.

औघड़ के ब्रज अर्थ

औघड़

पुल्लिंग

  • अघोरी ; मनमौजी ; अपशकुन

औघड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अघोरी, अघोर पंथी; व्यक्ति जिसे भक्ष्याभक्ष्य या शौच का विचार न हो

विशेषण

  • अनाड़ी, फूहड़

  • औघड़ का काम, औघड़ होने काभाव

  • औघड़ का काम, औघड़ होने काभाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा