औगी

औगी के अर्थ :

औगी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी बटकर बनाया हुआ कोड़ा जो पीछे की ओर मोटा और आगे की ओर बहुत पतला होता है, इसे घोड़ों को चक्कर देते समय उनके पीछे जोर जोर से हवा में फटकारते हैं, जिसके शब्द से चौंक कर वे और तेजी से दौड़ते हैं
  • बैल हाँकने की छड़ी, पैना
  • कारचोबी के जूते के ऊपर का चमड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथी, शेर, भेड़िए आदि को फँसान का गड्ढ़ा जो घास फूस से ढंका रहता है

औगी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : अउगी

औगी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पैना; चाबुक
  • कारचोवी जूते के ऊपर वाला चमड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा