औंड़ा

औंड़ा के अर्थ :

औंड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • deep

औंड़ा के हिंदी अर्थ

ओंड़ा

संस्कृत ; विशेषण

  • गहरा, गंभीर

    उदाहरण
    . यह समझ मणि न पाय श्रीकृष्ण- चंद्र सबको साथ लिए वहाँ गए जहाँ वह औंड़ी महाभयावनी गुफा थी । . तब तिन एक पुरस भरि औंड़ी । एक एक योजन लाँबी चौड़ी । . यो कहँ गोवर्धन के निकट जाय दो औंड़े कुड़ खूदवाए ।

  • जिसका विस्तार नीचे की ओर अधिक हो
  • गहरा

हिंदी ; विशेषण

  • उमड़ा हुआ, चढ़ा हूआ, बढ़ा हुआ

    उदाहरण
    . आवत जात ही होय है साँझ बहै जमुना भतरौंड़ लौं औंड़ी ।

औंड़ा के अवधी अर्थ

ओंड़ा, ओंड़ा

संज्ञा

  • वह बड़ी कौड़ी जिससे खेल में 'ढाही' मारी जाती है और जिसमें प्रायः लड़के 'राँग' भरते हैं जिससे वह भारी होकर यथास्थान फेंकी जा सके। दे० ढाही तथा राँग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा