औंठ

औंठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - ओंठ

औंठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'ओंठ'

    उदाहरण
    . हसति कहति बात, फूल से झरत जात औंठ अवदात राती देख मन मौहिये।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उठा हुआ किनारा , उभरा हुआ किनारा , बारी , जैसे,—घड़े की औंठ , रोटी की औंठ
  • परती पड़ी हुई ज़मीन; बंजर ज़मीन
  • कपड़े, बर्तन आदि का किनारा
  • बरतन के मुँह का घेरा
  • देखिए : ' आँवठ '

औंठ से संबंधित मुहावरे

औंठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • border
  • rim (of a utensil)

औंठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परती पड़ा हुआ किनारा, छोर, परतो पड़ा हुआ खेत, दे. आँवठ

औंठ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छोर , उठा हुआ किनारा

औंठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किनारा, पार्श्व बगल, छोर, दे. 'औंठी'

औंठ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा आदिक कोर

Noun

  • edge, border.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा