ओंठ

ओंठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओंठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह के बाहरी उभड़े हुए छोर जिनसे दाँत ढँके रहते हैं , लव , होंठ , रदच्छद , रदपट

    उदाहरण
    . हरदम सिर पर मौत खड़ी है ओंठों पर ईश्वर है ।

ओंठ से संबंधित मुहावरे

ओंठ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • होंठ

ओंठ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओष्ठ, होंठ

ओंठ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होंठ, ओष्ठ

Noun, Masculine

  • the lips.

ओंठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होंठ, ओंठ

ओंठ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अधर , ओष्ठ , होठ

    उदाहरण
    . 'दास' कहा गुन ओंठ में अंजन भाल में जावक-लोक लगाए ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा