aur meaning in english
और के अँग्रेज़ी अर्थ
Inexhaustible
- more
- else
- other
Adjective
- and
और के हिंदी अर्थ
अउर
अव्यय
- एक संयोजक शब्द, दो शब्दों या वाक्यों को जोड़नेवाला शब्द, जैसे, —(क) घोड़े और गधे चर रहे हैं, (ख) हमने उनको पुस्तक दे दी और घर का रास्ता दिखला, दिया
-
पहले की मात्रा से अधिक मात्रा में
उदाहरण
. बनते बनते बात और बिगड गई । - नियत मात्रा से अधिक या ज्यादा
- जिसका या जिनका उल्लेख हो चुका हो, उसके या उनके साथ, तथा, जैसे-(क) कृष्ण, मोहन और राम तीनों चले गये, (ख) गौवें, घोड़े और हिरन सभी खुरोंवाले पशु हैं
- कथित या प्रस्तुत के अति रिक्त या सिवा कुछ नया और विलक्षण। जैसे-लो, और सुनो (अर्थात् अब तक जो सुन चुके हो, उसके अतिरिस्त कुछ नई परंतु विलक्षण बात सुनो।) उदा०-औरउ कथा अनेक प्रसंगा।-तुलसी। मुहा०-और का और होना = (क) बहुत अधिक उलट-फेर होना। भारी परिवर्तन होना। जैसे-देखते-देखते देश और का और हो गया। पद-और का और जैसा होना चाहिए या जैसा पहले था, उससे बिलकुल अलग या भिन्न। और क्या इसके सिवा और कुछ नहीं, यही तो। जैसे-किसी के यह पूछने पर कि आप स्वयं वहाँ गये थे ? प्रायः कहा जाता है और क्या। और तो और औरों की बात तो जाने दो। औरों की बात दूर रही। जैसे-और तो और, आप भी ऐसा कहने लगे। और तो क्या दूसरी बड़ी बड़ी बातों की तो चर्चा ही व्यर्थ है। और सब तो जाने दो। जैसे-और तो क्या भला एक गिलास पानी तो पिला देते। और नहीं तो क्या और क्या। (देखें ऊपर)। क्रि० वि० अधिक मात्रा या मान में, अथवा अधिक बल लगाकर। जैसे-और चिल्लाओ, और मारो, और रोओ, आदि। उदा० और आगि लागी न बुझावै सिंधु सावनो।-तुलसी। वि० १. अधिक। ज्यादा। जैसे-कुछ और दाम बढ़े तो सौदा हो जाय, उदा०-और आस विस्वास भरोसो हरौ जीव जड़ताई, तुलसी; प्रस्तुत से भिन्न, अन्य, दूसरा, जैसे-यह और बात है कि वे जरा कम समझ (या हठी) हैं, उदा०-बनि है बात उपाइन और, - तुलसी, पद-और ही कुछ साधारण से भिन्न, परतु अनोखा, नया या निराला, जैसे-यह तो और ही कुछ निकला
विशेषण
-
दूसरा , अन्य , भिन्न , जैसे, —यह पुस्तक किसी और मनुष्य को मत देना
विशेष
. और सौ और पु = . और तो और = (१) और बातों को जाने दो । और सब तो छोड़ दो । जैसे, —और तो और पहले आप इसी की करके देखिए । (२) दे॰ 'और तो क्या' । (३) दूसंरों का ऐसा करना तो उतने आश्चर्य की बात नहीं । दूसरों से या दूसरों के विषय में ऐसी संभावना हो भी । जैसे, —(क) और तौ और, स्वयं सभापति जी नहीं आए । (ख) और तो और यह छोकड़ा भी हमारे सामने बातें करता है । . और तो क्या = 'और बातें तो दूर रहीं' । और बातों का तो जिक्र ही क्या । उचित तो बहुत कुछ था । जैसे, —और तौ क्या, उन्होंने पान तंबाकू के लिये भी न पूछा । . दे॰ ओर का और' । उ॰—अधर मधुर मधु सहित मुख हुतो सबन सिर मौर । सो अब बगरे फलन ज्यौं भयौ और सौं और ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ९३ । २ . औरलो; और सुनो = यह वाक्य किसी तीसरे से उस समय कहा जाता है जब कोई व्यक्ति एक के उपरांत दूसरी और अधिक अनहोनी बात कहता है या कहनेवाले पर दोषारोपण करता है । . ऐसे प्रश्नों के उत्तर में इसका प्रयोग नहीं होता जिनके अंत में निषेधार्थक शब्द 'नहीं' या 'न' इत्यादि भी लगे हों, जैसे, —तुम वहाँ जाओगे या वहीं? (२) आश्चर्यसूचक शब्द । (३) उत्साहवर्धक वाक्य । . और ही कुछ होना = सबसे निराला होना । विलक्षण होना । उ॰—वह चितवनि औरै कछू जिहि बस होत सुजान ।—बिहारी (शब्द॰) । - अधिक
- अधिक , ज्यादा , विशेष , जैसे,—अभी और कागज लाओ, इतने से काम न चलेगा
-
पहले की मात्रा से अधिक
उदाहरण
. मुझे और रोटी चाहिए । - इसको छोड़कर कोई और या दूसरा
अव्यय
-
और'
उदाहरण
. मकरध्वज वाहणि चढ्यौ अहिमकर उत्तर वाउ वाए अउर ।
और के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएऔर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएऔर से संबंधित मुहावरे
और के अवधी अर्थ
अउर, अउरा
विशेषण, पुल्लिंग
- और
और के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाला एक अव्यय, व, तथा
विशेषण
- दूसरा. 2. अधिक
अव्यय
- और
और के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- और तथा एवम् और क्या और नहीं तो क्या, नहीं तो क्या ? और न और, दूसरों की बात जाने दो, अन्य दूसरा (कु०को० ना०/49); हौर नेपाली में रु
और के गढ़वाली अर्थ
- तथा, एवं दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाला शब्द
क्रिया-विशेषण
- अन्यत्र
- and, also, besides, moreover.
Adverb
- else where.
और के बघेली अर्थ
अउर
अव्यय
- और, और अधिक, अन्य या अलग
और के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- अन्य, दूसरा, कोई और कोई अधिक विशेष
और के ब्रज अर्थ
अउर
अव्यय
- तथा , एवं
विशेषण
-
अन्य , दूसरा
उदाहरण
. कही कुछ और, करो कछु और, गही कछु और लखावत और ।
विशेषण, अव्यय
- दे० 'और'
- अधिक , ज्यादा
और के भोजपुरी अर्थ
अउर
विशेषण, अव्यय
-
और;
उदाहरण
. राम अउर श्याम घरे जात बाड़न।
Adjective, Inexhaustible
- and.
और के मगही अर्थ
अउर
विशेषण
- पराया, दूसरा, अन्य; भिन्न
क्रिया-विशेषण
- एक संयोजक शब्द, शब्द, वाक्यांश एवं वाक्यों को जोड़नेवाला शब्द
अव्यय
- दे. 'अउ'
अन्य भारतीय भाषाओं में और के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
और - اور
दूसरा - دوسرا
ज़्यादा - زیادہ
पंजाबी अर्थ :
होर - ਹੋਰ
होर - ਹੋਰ
ते - ਤੇ
अते - ਅਤੇ
गुजराती अर्थ :
अने - અને
तथा - તથા
बीजुं - બીજું
वधु - વધુ
कोंकणी अर्थ :
दूसरो
अधीक
आनी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा