अवाच्य

अवाच्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवाच्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कहने योग्य न हो, अकथनीय

    उदाहरण
    . मेरे कुछ अनुभव अवाच्य हैं।

  • जिससे बात करना उचित न हो, नीच, निंदित

    उदाहरण
    . उसे अवाच्य व्यक्ति का मुँह भी देखना पसंद नहीं।

  • स्पष्टतारहित, अस्पष्ट
  • दक्षिण दिशा का या दक्षिण की ओर से संबंधित, दक्षिणी

    उदाहरण
    . सोमवार से नैटो सेना ने अवाच्य अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक अभियान की कमान संभाल ली है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुवाच्य, बुरी बात, गाली

    उदाहरण
    . अवाच्य गिरी हुई मानसिकता का प्रतीक है।

  • निंदा या कलंक की बात

अवाच्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unworthy of utterance
  • अवाच्यता (nf)

अवाच्य के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • न कहने योग्य
  • बात न करने योग्य, नीच, निंदित
  • अस्पष्ट
  • दक्षिणी, दक्षिण दिशा का
  • अपशब्द, अनुचित बात, गाली

अवाच्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नहि बजबाजोग, अशिष्ट (शब्द)

Adjective

  • unparliamentary; indecent.

अवाच्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा