avakshepaN meaning in hindi

अवक्षेपण

  • स्रोत - संस्कृत

अवक्षेपण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिराना, अध:पात करना, नीचे फेंकना

    विशेष
    . वैशेषिक शास्त्र में यह अपक्षेपण, आकुंचन आदि पाँच कर्मों या क्रियाओं में से एक है।

  • आधुनिक विज्ञान के अनुसार प्रकाश, तेज़ या शब्द की गति में उसके किसी पदार्थ में होकर जाने से वक्रता का होना, प्रकाश की किरण का पानी, काँच आदि से गुज़रते समय वक्र होना
  • निंदा करना
  • दुर्वचन बोलना
  • पराभूत करना या पछाड़ना
  • एक रासायनिक प्रक्रिया

    उदाहरण
    . अवक्षेपण से घोल में से ठोस वस्तु पृथक हो जाता है।

  • झूठा आरोप या कलंक लगाने की क्रिया, दोष या आरोप लगाना

    उदाहरण
    . अवक्षेपण से बचें।

  • बहुत तेजी या जल्दी से कोई काम करने की क्रिया

    उदाहरण
    . नए यंत्र के अवक्षेपण से कर्मचारियों को अधिक सुविधा हो गई है।

  • डाँटने या डपटने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . घरवालों के अवक्षेपण से परेशान होकर मोहन घर छोड़कर भाग गया।

  • उन्नत अवस्था, वैभव, ऊँचे पद, मर्यादा आदि से गिरकर बहुत नीचे स्तर पर आने की क्रिया

    उदाहरण
    . दुर्गुण मनुष्य को अवक्षेपण की ओर ले जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा