avasarvaad meaning in english

अवसरवाद

अवसरवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवसरवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • opportunism, the tendency to put expediency before principle
  • the mentality of time-serving

अवसरवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाश्चात्य दार्शनिक मेलब्रांश और ज्यूलोक का सिद्धांत

    विशेष
    . इसके अनुसार ईश्वर ही वास्तव में कर्ता और ज्ञाता है और जीव काल्पनिक कर्ता और ज्ञाता मात्र है। इस सिद्धांत के अनुसार जब-जब शरीर पर असर होने से आत्मा को संवेदन या सुख-दःख होते हैं, ओर जब-जब आत्मा की कृति-शक्ति से शरीर हिलता है, तब-तब आत्मा और शरीर के बीच में पड़कर ईश्वर कार्य करता है। संवेदन का शरीर और शारीरिक गति का आत्मा केवल समय-समय पर सहकारी कारण है, वस्तुत: इस संवेदन और दोनों ही का कारण ईश्वर है। यह सिद्धात मेलब्रांश और ज्यूलोक का है जिससे मेलब्रांश ईश्वर को ज्ञाता और ज्यूलोक कर्ता मात्र मानता है।

  • अवसर के अनुरूप कार्य कर अपना मतलब साधने का सिद्धांत

अवसरवाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा