avasarvaad meaning in english

अवसरवाद

अवसरवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवसरवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • opportunism, the tendency to put expediency before principle
  • the mentality of time-serving

अवसरवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाश्चात्य दार्शनिक मेलब्रांश और ज्यूलोक का सिद्धांत

    विशेष
    . इसके अनुसार ईश्वर ही वास्तव में कर्ता और ज्ञाता है और जीव काल्पनिक कर्ता और ज्ञाता मात्र है। इस सिद्धांत के अनुसार जब-जब शरीर पर असर होने से आत्मा को संवेदन या सुख-दःख होते हैं, ओर जब-जब आत्मा की कृति-शक्ति से शरीर हिलता है, तब-तब आत्मा और शरीर के बीच में पड़कर ईश्वर कार्य करता है। संवेदन का शरीर और शारीरिक गति का आत्मा केवल समय-समय पर सहकारी कारण है, वस्तुत: इस संवेदन और दोनों ही का कारण ईश्वर है। यह सिद्धात मेलब्रांश और ज्यूलोक का है जिससे मेलब्रांश ईश्वर को ज्ञाता और ज्यूलोक कर्ता मात्र मानता है।

  • अवसर के अनुरूप कार्य कर अपना मतलब साधने का सिद्धांत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा