avesh meaning in braj

अवेश

अवेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अवेस

अवेश के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'अबेस'

अवेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विचार में इस प्रकार तन्मय हो जाना कि अपनी स्थिति भूल जाय, आवेश, जोश, मनोवेग

    उदाहरण
    . मारि मारि करि, कर खड़ग निकासि सियो दियो घोर सागर में सो अवेश आयो है ।

  • आसंग, चेतनता अनुप्रवेश

    उदाहरण
    . शिष्यन सों कह्यो कभू देह में अवेश जाने तब ही बखानो आनि सुनि किजै न्यारी है ।

  • भूतावेश, भूत चढ़ना, किसी भूत का सिर अना, भूत लगना

    उदाहरण
    . कोऊ कहै दोष, कोऊ कहत अवेश तापै करौ दशरथ कियो भाव पूरो परयो है ।


विशेषण

  • बिना वेशवाला, वेशरहित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा