avgaah meaning in hindi
अवगाह के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अथाह, गहरा, अत्यंत गंभीर
उदाहरण
. पेम समुद जो अति अवगाहा । जहाँ न वार न पार न थाहा । -
अनहोनी, कठिन
उदाहरण
. तोरेहु धनुष ब्याहुअ वगाहा । बिनु तोरे को कुँआरि बिआहा । - जो जल्दी समझ में न आए
- जिसकी गहराई या थाह का पता न चले
- जिसमें बहुत हेर-फेर या पेंच हो और जो इसलिए जल्दी समझ में न आये
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहरा स्थान
- संकट का स्थान
-
कठिनाई
उदाहरण
. दस्तगीर गाढ़े कई साथी । जँह अवगाह दीन्ह तहँ हाथी । - भीतर प्रवेश, हलना
- जल में हलकर स्नान करना
- स्नान करने की जगह
- डोल या बालटी
- भलीभाँति अध्ययन या छानबीन
-
संकट का समय या स्थान
उदाहरण
. अवगाह में ही मनुष्य के सूझ-बूझ की असली परीक्षा होती है । - असंभव घटना या बात
- किसी वस्तु, स्थान आदि के अन्दर जाने या प्रवेश करने की क्रिया
- जल में घुसकर किया जानेवाला स्नान
- गहरा तल या स्थान
- गहरा स्थान
- डुबकी; डूब
- जल में उतरकर स्नान करना
- कठिनाई
- थाह लेना
- खोज; छानबीन
अवगाह के ब्रज अर्थ
औगाह
विशेषण
- अथाह , गहरा
- अनहोनी
- कठिन
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहरा स्थान
- प्रवेश करना; प्रसन्न होना
- संकट स्थान , खतरे की जगह
- कठिनाई
- पानी में उतर कर नहाना, नहाना;
- भीतर पैठना , थाह लेना, खोजबीन करना
अकर्मक क्रिया
- नहाना; प्रवेश करना; प्रसन्न होना
- जल में पैठकर नहाना , निमज्जन करना
सकर्मक क्रिया
- थहाना , छानना, नबीन करना
- हलचल मचाना; सोचना-विचारना, समझना, जानना , धारण करना, पकड़ना
अवगाह के मगही अर्थ
औगाह, औगाहन
संज्ञा
- पानी में बैठकर स्नान; प्रवेश, पैठ; छानबीन
अवगाह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा