अवगाहन

अवगाहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवगाहन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में हलकर स्नान करना, निमज्जन

    उदाहरण
    . शीतल जल में अवगाहन कर शैल शिला पर बैठ गया ।

  • मंथन, बेलोड़न
  • थहाना, खोज, छानबीन, जैसे-नगर भर अवगाहन कर डाला, कहीं लड़के का पता न लगा
  • चित्त धँसाना, लीन होकर विचार करना, जैसे—खूब अवगाहन करो, तब इस श्लोक का अर्थ खुलेगा, वि॰ दे॰ 'अवगाह'

अवगाहन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवगाहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • immersion, bathing
  • profound study, deep delve
  • also अवगाह (nm)

अवगाहन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्नान करना
  • मंथन , विल- ड़न
  • थहाना, खोजबीन
  • लीन होकर विचार करना
  • अथाह जल , गहरा स्थान

अवगाहन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निमज्जन, पानिमें पैसनाइ
  • भीतर पैसबः गहन अध्ययन

Noun

  • plunging.
  • going deep; in-depth study.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा